बेरोजगारी की समस्या(Unemployment problem)
दोस्तो बेरोजगारी की समस्या हमारे देश मे दिन प्रतिदिन बढ़ रहा हैं। आज हम इसके कारण इससे उत्त्पन्न होने वाली समस्या तथा इसके समाधान पर चर्चा करेंगे। दोस्तो हमारे देश मे बेरोजगारी के मुख्य कारण इस प्रकार हैं-
(1)जनसंख्या वृद्धि
(2) प्रौद्योगिकी का विकास
(4) अधिकतर लोगों को नौकरी की चाह
दोस्तो बेरोजगारी के कारण उत्पन्न होने वाली अन्य समस्याएं निम्नलिखित है-(1)चोरी और डकैती की समस्या
(1)जनसंख्या में नियंत्रित वृद्धि -
दोस्तो जनसंख्या में अनियंत्रित वृद्धि बेरोजगारी का एक बड़ा कारण हैैं ।हमारे यहाँँ जितनी नौकरिया निकलती है उससे कई गुुना अधिक लोग नौकरियों केे लिए आवेदन देते हैं इसलिये जनसंख्या को नियंत्रित करना बहुत आवश्यक हैं।
(2) औद्योगिकीकरण -देश मेंं उद्योगों का अधिकतर विस्तार और विकास ताकि लोगो को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके।लोगो को अपने आस पास के क्षेत्रों में काम मिल सके।
(3)स्वरोजगार- यह बात आज हम सभी को ध्यान में रखना चााहिये कि सभी लोगो को नौकरी दे पाना किसी भी सरकार के लिए संभव नही हैैं। आज कम्पटीशन बहुत बढ़ गया हैंं ।दिन प्रतिदिन कम्पटीशन बढ़ ही रहा हैै इसलिए आज यह जरूरत हैं कि हम अपनी स्की्ल को बढ़ाये और नौकरी न मिलने पर उसके भरोसे रह कर अपने समय को न खराब करें।स्वरोंजगार पर ध्यान देे।
0 टिप्पणियाँ