जीवन के अनुभवों से सीख(Lesson from experiences of life)
दोस्तो पहले प्रकार के लोग वे है जो दुसरो को देखकर सीखने वाले बहुत ही तीव्र बुद्धि के होते हैं।दूसरो के जीवन को देखकर अनुभव कर के सीखते हैं।ऐसे लोग जीवन मे कम ठोकर खाते हैं।
दोस्तो दूसरे प्रकार के लोग वे हैं जो जीवन के स्वयं के अनुभवों से सीखते हैं।ऐसे लोग जीवन मे कई उतार- चढाव देखते हैं।ऐसे व्यक्ति दुसरो को अच्छी शिक्षा दे सकते हैं।ये अपने अनुभवों को अच्छे तरीके से व्यक्त कर सकते हैं।
दोस्तो तीसरे तरह के मनुष्य वे होते हैं जो जीवन मे कई बार ठोकर खाते हैं, कई बार असफल होते हैं।लेकिन अपने जीवन के अनुभवों से सीख नही ले पाते हैं।जीवन भर गलतियां करते हैं और जीवन भर ठोकर खाते हैं।
0 टिप्पणियाँ